ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जांच जारी है। इस केस की मुख्य आरोपी और फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी। मुंबई पुलिस के साथ रिया एनसीबी दफ्तर पहुंची है, जहां उनसे एनसीबी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जा रही है। इससे पहले आज सुबह एनसीबी रिया को समन देने के लिए उसके घर पहुंची थी। एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा था, "रिया को समन दिया गया है। वह अपने घर पर थी।" एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर आज जांच में शामिल होने और खुद या टीम के साथ आने के लिए कहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और शौविक के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अब रिया की गिरफ्तारी की बारी है? रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनसिंदे ने कहा, 'रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार है क्योंकि यह डायन-हंट है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। निर्दोष होने के कारण उसने बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के साथ सभी मामलों में अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया।'

 

उधर, कोर्ट ने दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत देने का आदेश दिया है। दीपेश सावंत को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों द्वारा अदालत में पेश किए जाने से पहले उनकी मेडिकल जांच की गई थी। उन्हें एनसीबी द्वारा ड्रग्स की खरीद और हैंडलिंग में उनकी भूमिका के लिए कल गिरफ्तार किया गया था।

सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इस केस में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम उनके घर पहुंची है।  इंडिया टुडे की नई रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगली गिरफ्तारी मेरी बेटी की होगी। 

शौविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैम्यूअल मिरांडा को एक दिन पहले ही नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) कानून के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उन दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय को ड्रग्स का कनेक्शन मिलने के बाद एनसीबी ने इस मामले में जांच शुरू की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख