मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। सुशांत सिंह राजपूत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है।
एनसीबी ने कैजान इब्राहिम को किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कैजान इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ चल रही है।
केवल सीबीआई को सौंपी जाएगी सुशांत की रिपोर्ट: डॉक्टर सुधीर गुप्ता
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष और एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख (प्रो.) डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा, 'सुशांत की मौत का मामला मेडिकल बोर्ड द्वारा विचाराधीन है और रिपोर्ट केवल समय पर सीबीआई को सौंपी जाएगी।'
जैद विलात्रा और अब्दुल बासित के सामने बिठाकर होगी शोविक और सैमुअल से पूछताछ
एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को साढ़े तीन घंटे तक शोविक चक्रवर्ती के घर पर छापेमारी की। ब्यूरो अब उन्हें अपने कार्यालय लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। उनके घर से लैपटॉप और हार्ड डिस्क जैसे डिजिटल डिवाइस सीज किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार शोविक और सैमुअल को गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार के सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है।
अब्दुल बासित को कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी
एनसीबी अब्दुल बासित परिहार को एस्प्लेनेड अदालत लेकर पहुंची है। उन्हें दो सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत मामले में गिरफ्तार किया गया था।
ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा था शोविक को समन
रिया के भाई शोविक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन शोविक फिलहाल एनसीबी की हिरासत में हैं इसलिए वे ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे।
एनसीबी कार्यालय पहुंचे शोविक
रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को एनसीबी के कार्यालय में लाया गया। ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में शामिल होने के लिए शोविक और सैमुअल मिरांडा को समन जारी किया था।
शोविक और मिरांडा के आवास पर तलाशी के दौरान वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूद
एनसीबी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा, 'मुंबई में सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती के आवास पर तलाशी की गई। तलाशी के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दोनों को जांच में शामिल होने के लिए एनडीपीएस अधिनियम की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।'
एनसीबी को रिया के घर पर नहीं मिले ड्रग्स
एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर तलाशी अभियान खत्म कर दिया है। उनके घर पर लगभग चार घंटे तक छापेमारी चली। अब टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है। इनमें अभिनेत्री का पुराना फोन, शोविक का लैपटॉप और कुछ दस्तावेज शामिल हैं। हालांकि ब्यूरो को उनके घर ड्रग्स नहीं मिले।
शोविक और मिरांडा से हो सकती है आमने-सामने पूछताछ
एनसीबी की टीम को शोविक के घर से एक डायरी मिली है। सूत्रों के अनुसार, शोविक और मिरांडा से आमने-सामने पूछताछ की जा सकती है।
मिरांडा को लाया गया एनसीबी कार्यालय
सैमुअल मिरांडा को मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया है। उनके आवास पर आज सुबह तलाशी के बाद एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के लिए रिया के भाई को ले जा रही है एनसीबी
एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए लेकर जा रही है।
रिया के घर पहुंची महिला कांस्टेबल
एनसीबी की टीम शुक्रवार सुबह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची और तलाशी ली। अब दो महिला कांस्टेबल उनके आवास पर पहुंची हैं। माना जा रहा है कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है।
जांच में शामिल होने के लिए शोविक और सैमुअल को जारी हुआ समन
एनसीबी ने कहा, 'शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली गई। दोनों को जांच में शामिल होने के लिए समन दिया गया है।'
एनसीबी ने सैमुअल मिरांड को हिरासत में लिया
सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की तलाशी खत्म हो गई है। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। एजेंसी ने लगभग ढाई घंटे तक मिरांडा के घर की तलाशी ली।
सैमुअल मिरांडा के आवास पर पहुंची एनसीबी टीम
एनसीबी की एक टीम के साथ ही मुंबई पुलिस सैमुअल मिरांडा के आवास पर पहुंच गई है। एनसीबी द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत तलाशी की जा रही है।
शोविक और सैमुअल के घर जारी है तलाशी अभियान
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के आवासों की तलाशी की जा रही है।
रिया के घर पहुंची एनसीबी टीम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम मुंबई स्थित रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची हैं। एक अधिकारी ने कहा, 'यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक मामला है। इसका हम अनुसरण कर रहे हैं। ऐसा रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर भी किया जा रहा है।