ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप और यश दयाल को टीम में जगह दी गई है। वहीं, टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की टीम की घोषणा की गई। चयनकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। वहीं, ऋषभ पंत और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है।

दो साल बाद ऋषभ पंत की हुई वापसी

दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में शामिल किया है। कार दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। आईपीएल 2024 में पंत ने वापसी की। टी20I और वनडे टीम में जगह बनाई और अब वह टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं।

आकाशदीप और यश को मिला इनाम

दलीप ट्ऱॉफी में 9 विकेट लेने वाले आकाशदीप को टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं, आईपीएल से सुर्खियों में आए यश दयाल को भी टीम में जगह दी गई है। स्पिन में अनुभवी आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख