ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

रावलपिंडी: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से जीत ली। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में मेहंदी हसन मेराज, लिटन दास, हसन महमूद और नाहिद राणा का अहम रोल रहा।

टेस्ट सीरीज में हार से बचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना था, लेकिन शान मसूद की टीम ऐसा नहीं कर सकी। दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुल गया। इसके बाद दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पहली पारी में टीम 274 रन ही बना सकी।

इसके बाद पहली पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 26 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए, लेकिन टीम ने जबरदस्त फाइटबैक किया। लिटन दास ने 138 और गेंदबाजी में 5 विकेट लेने वाले मेहंदी हसन मेराज ने 78 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया। बांग्लादेश ने 26/6 से स्कोर 262 तक पहुंचा दिया।

फिर दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के बल्लेबाज फुस्स रहे। अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, शान मसूद और सऊद शकील सभी फ्लॉप रहे और पूरी टीम महज़ 172 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में 12 रनों की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा।

चौथे दिन जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने बांग्लादेश को तूफानी शुरुआत दिलाई, लेकिन बारिश और खराब मौसम बांग्लादेश की जीत में रोड़ा बन गया। अब पांचवें दिन इतिहास रचने के लिए बांग्लादेश को 143 रन और बनाने थे। पिच गेंदबाजों के लिए मददगार हो गई थी, लेकिन बांग्लादेश ने गज़ब का जज्बा दिखाया और सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन ने 40, शादमान इस्लाम ने 24, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 38 और मोमिनुल हक ने 34 रन बनाए। अंत में शाकिब अल हसन 21 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख