ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उत्साह से भरे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन में रिकॉर्ड 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे। गत विजेता जोकोविच ने पेरिस में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उनके नाम पर 24 ग्रैंडस्लैम सहित कुल 99 खिताब दर्ज हैं और वह यहां अपने खिताबों का शतक पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा सबसे अधिक सप्ताह तक विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बने रहने का रिकॉर्ड भी जोकोविच के नाम पर है।

अल्कारेज से मिल सकती है कड़ी चुनौती

सर्बिया के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी का अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सामना मंगलवार को मोल्दोवा के 138वीं रैंकिंग वाले राडू अल्बोट से होगा। अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के बाद कोई भी खिलाड़ी लगातार टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है और अब जोकोविच के पास यह मौका है। फेडरर ने 2004 से लेकर 2008 तक लगातार पांच खिताब जीते थे। जोकोविच को इस बार दूसरी वरीयता दी गई है। जोकोविच को स्पेन के 21 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।

लेकिन वह अमेरिकी ओपन में अपना पांचवां खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

खिताब का बचाव करने उतरेंगी 20 साल की गॉफ

अमेरिकी युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी। 20 साल की गॉफ ने पिछले साल खिताब जीता था और वह सोमवार को पहले दौर में फ्रांस की ग्राचेवा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी। गॉफ के लगातार दूसरे अमेरिकी ओपन के खिताब की राह में 2018 और 2020 की विजेता जापान की नाओमी ओसाका और 2022 की विजेता इगा स्वियातेक से कड़ी चुनौती मिल सकती है। इसके अलावा एलिना स्वितोलिना, कैरोलिना प्लिस्कोवा और क्रेजीकोवा भी उलटफेर कर सकती हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख