पेरिस: पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। एक तरफ निशानेबाजी में जहां स्वप्निल कुसाले ने कांस्य जीता तो दूसरी तरफ बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदकों के प्रबल दावेदार बाहर हो गए। वहीं, भारत की हॉकी टीम को बेल्जियम की टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय शटलर पीवी सिंधू भी टोक्यो ओलंपिक के अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहीं।
भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3-पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। कुसाले क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे थे। फाइनल में भी नीलिंग और प्रोन राउंड के बाद स्वप्निल छठे स्थान पर चल रहे थे। स्टैंडिंग पोजिशन में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपने पहले ही ओलंपिक में भारत को पदक दिलाया।
कुसाले ने क्वालिफिकेशन राउंड में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 60 शॉट में 590 अंक के साथ शीर्ष आठ निशानेबाजों में स्थान हासिल किया था, जिसमें 38 इनर 10 शामिल हैं। कुसाले के साथ एक और भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालिफिकेशन राउंड में 589 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे थे। महिला वर्ग में अंजुम मौदगिल और सिफत कौर फाइनल के लिये क्वालिफाई नहीं कर सकीं।
लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर में, सात्विक-चिराग पुरुष युगल से बाहर
पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का सामना एचएस प्रणय से हुआ। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में विश्व रैंकिंग 19 लक्ष्य ने 13वें रैंक के प्रणय को हरा दिया। इसी के साथ प्रणय का सफर पेरिस ओलंपिक में समाप्त हो गया। लक्ष्य अब क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे। वहीं, सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की आरोन चिया और यिक वूई सोह से हार का सामना करना पड़ा। पदक के सबसे बड़े दावेदार सात्विक-चिराग को 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की थी और पहला गेम अपने नाम किया था, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दोनों जीते और सात्विक-चिराग को बाहर का रास्ता दिखाया।
निकहत जरीन की उम्मीदों पर फिरा पानी
भारत की पदक उम्मीदों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू से एकतरफा अंदाज में हार गईं। महिला 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करने उतरीं निकहत वू यू के सामने कोई कमाल नहीं दिखा सकीं और 0-5 की हार के साथ ही उनका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया।
हॉकी में बेल्जियम ने भारत को हराया
बेल्जियम ने पूल बी के मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 2-1 से हराकर भारत का पेरिस ओलंपिक में चला आ रहा अजेय अभियान रोक दिया। भारत को अभिषेक ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर शुरुआती बढ़त दिलाई थी, लेकिन बेल्जियम के लिए थिबेयू स्टॉकब्रोएक्स और जॉन डोचमैन ने तीसरे क्वार्टर में एक-एक गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही। भारतीय टीम ने बेल्जियम के खिलाफ मैच से पहले कोई मुकाबला नहीं गंवाया था। भारत ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जबकि अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था। हालांकि, बेल्जियम के खिलाफ शुरुआती बढ़त लेने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम हालांकि पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
20 किमी पैदल चाल में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय खिलाड़ियों का पुरुष और महिला दोनों वर्ग की 20 किलोमीटर पैदल चाल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पुरुष वर्ग में विकास सिंह और परमजीत सिंह जहां क्रमश: 30वें और 37वें स्थान पर रहे, वहीं राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह छह किमी के बाद हट गए। महिला वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक प्रियंका गोस्वामी 41वें स्थान पर रही।
तीरंदाज जाधव हारे, पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व स्पर्धा के पहले दौर में चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ 0-6 (28-29 29-30 27-28) से हार के साथ बाहर हो गए। जाधव की हार के साथ पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया क्योंकि अनुभवी तरूणदीप राय और धीरज बोम्मदेवरा पहले ही अपने नॉकआउट मैच हार चुके हैं। महिला व्यक्तिगत वर्ग में अनुभवी दीपिका कुमारी और 18 साल की भजन कौर की दावेदारी बरकरार है। दोनों शनिवार को अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी। भारतीय पुरुष और महिला टीमें पहले ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो चुकी हैं।
चीन की जियाओ ने पीवी सिंधू को 2-0 से हराया
भारतीय शटलर पीवी सिंधू को तगड़ा झटका लगा। बुधवार को चीन की ही बिंग जियाओ ने उन्हें 2-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की हार का बदला ले लिया। महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी ही बिंग जियाओ के खिलाफ सीधे गेम में हारकर पेरिस खेलों से बाहर हो गईं। 29 वर्षीय सिंधू लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहीं और उन्हें 56 मिनट तक चले राउंड ऑफ 16 मुकाबले में बिंग जियाओ ने 21-19, 21-14 से हराया। रियो डी जेनेरियो और टोक्यो ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर नॉकआउट चरण के लिए क्वालिफाई किया था।