ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पेरिस: सर्बिया के 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाज जोकोविच ने शानदार अभियान जारी रखते हुए पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफर को लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। जोकोविच ने इसके साथ ही एक बड़ा इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में चार बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

पहले ओलंपिक स्वर्ण की तलाश में बढ़ाए कदम

जोकोविच ने इस जीत के साथ ही अपने पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए कदम बढ़ा लिए हैं। जोकोविच ने इससे पहले राफेल नडाल को मात दी थी। जोकोविच ने अब तक अपने करियर में सिर्फ एक बार ओलंपिक में पदक जीता है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। जोकोविच 2012 और 2021 में क्रमशः जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और पाब्लो कारेनो बुस्ता से कांस्य पदक का मुकाबला हार गए थे। रियो ओलंपिक 2016 में वह पहले ही दौर में बाहर हो गए थे।

अब सितसिपास से होगा सामना

जोकोविच का सामना अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने एक अन्य मुकाबले में सेबास्टियन बाएज को 7-5, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। जोकोविच इस मैच में बढ़त के साथ उतरेंगे क्योंकि उनका सितसिपास के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। जोकोविच और सितसिपास के बीच जीत हार का रिकॉर्ड 11-2 का है और सर्बियाई खिलाड़ी का पलड़ा उनसे भारी है।
जोकोविच ने जीत के बाद कहा, ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत सम्मान की बात है। यह एक अविश्वसनीय खेल आयोजन है। हम हर साल इस स्टेडियम में रोलां गैरों मेंखेलते हैं, लेकिन दर्शकों की भीड़, माहौल सब कुछ अलग है।

नडाल का ओलंपिक में अभियान खत्म, अल्काराज के साथ युगल में हारे

स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल और कार्लोस अल्काराज की पेरिस ओलंपिक के युगल मुकाबलों से विदाई हो गई। चौथी वरीय अमेरिकी जोड़ी राजीव राम और ऑस्टिन क्राजिसेक ने स्पेनिश जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के साथ राफेल नडाल की पेरिस ओलंपिक से विदाई हो गई। वह एकल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहले नोवाक जोकोविच से हार चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख