ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

दांबुला: श्रीलंका ने भारत को महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में रविवार को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चामरी अटापट्टू की टीम ने महिला एशिया कप भी जीत लिया। मेजबान टीम ने पहली बार यह खिताब जीता है।

दांबुला के रणगिरि दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाए और मैच जीत लिया। भारत रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलने के लिए उतरा था। हालांकि, गत विजेता खिताब का बचाव करने में असफल रही।

भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की बदौलत महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के सामने 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति ने 47 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाए, लेकिन अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी को संभाले रखा जिस कारण टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। श्रीलंका की ओर से कविष्का दिलहारी ने दो विकेट अपने नाम किए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख