पेरिस: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत के 59वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत न्यूजीलैंड को पूल-बी के अपने पहले मैच में 3-2 से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में पहले क्वार्टर में सैम लेन के गोल से टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ गई थी। हालांकि, दूसरे क्वार्टर में मनदीप सिंह के गोल से भारतीय टीम ने वापसी की। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में विवेक के गोल से टीम इंडिया 2-1 से आगे हो गई। चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड के सिमोन चाइल्ड ने गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ पर समाप्त होगा, लेकिन फुल टाइम से एक मिनट पहले कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दाग भारत को 3-2 से आगे कर दिया और टीम इंडिया ने 3-2 से जीत हासिल की।
सात्विक-चिराग की जोड़ी की जीत से शुरुआत
सात्विक-चिराग की पुरुष युगल जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक की जीत के साथ शुरुआत की है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कोरवी और लबार की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 21-17, 21-14 से हराया।
लक्ष्य सेन जीते
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग के मैच में केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराकर विजयी शुरुआत की। लक्ष्य ने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया था और कॉर्डन को कोई मौका नहीं दिया था। हालांकि, दूसरे गेम में कॉर्डन ने वापसी की कोशिश की, लेकिन अंत में लक्ष्य ने वापसी करते हुए इस गेम को भी अपने नाम मैच एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।
हरमीत की जीत से शुरुआत
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने पेरिस ओलंपिक की जीत के शुरुआत की। हरमीत ने पुरुष एकल के मुकाबले में जायद एबो यमन को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हराया। हरमीत ने 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से जीत दर्ज की। हरमीत इसके साथ ही राउंड ऑफ 64 में पहुंच गए हैं।