पेरिस: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग आगाज हो गया है। पहले वॉटर शो ने महफिल लूटी और इस बीच ग्रीस के एथलीटों की नाव सबसे पहले और उसके बाद ओलंपिक रेफ्यूजी टीम की नाव ने एथलीट परेड की शुरुआत की। रेफ्यूजी टीम के अंदर वे एथलीट होते हैं, जो किसी देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते या फिर उनके देश ने उनकी जिम्मेदारी उठाने से इंकार कर दिया हो।
लेडी गागा ने ओपनिंग सेरेमनी में महफिल लूटी, उन्होंने डांस किया और पियानो बजाकर सीन नदी के किनारे मौजूद लोगों का दिल जीता। अब तक ग्रीस, ओलंपिक रेफ्यूजी टीम, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी का ओलंपिक दल नाव में सवार होकर एथलीट परेड में चार चांद लगा चुका है।
डांस परफॉर्मेंस के बाद एक डॉक्यूमेंट्री में फ्रेंच रेवोल्यूशन दिखाया गया, जो 1789-1799 के बीच हुआ था। इसी बीच एक म्यूजिक बैंड ने जोश से भरपूर परफॉर्मेंस दिया। कुछ लोग करतब करते दिखे तो कुछ को सड़कों पर घूमते दिखाया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में फ्रांस की संस्कृति को समाने का प्रयास किया गया।
ओपनिंग सेरेमनी में भारत 84वें स्थान पर आएगा। अब तक करीब 50 देशों का ओलंपिक दल की नाव सामने से गुजर चुकी है।
भारत की आलीशान क्रूज़ पर एंट्री
भारतीय दल 84वें स्थान पर आया। पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहरा कर भारत का मान बढ़ाया। भारत, इंडोनेशिया और ईरान का ओलंपिक दल एक ही नाव पर मौजूद रहा. ये सभी एथलीट एक आलीशान क्रूज़ पर मौजूद रहे।
भारतीय पुरुष कुर्ता, महिलाएं साड़ी में आएंगी नजर
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के कुल 117 एथलीट भाग ले रहे हैं, लेकिन उदघाटन समारोह में केवल 78 एथलीट ही सीन नदी में होने वाली नावों की परेड में सवार होंगे। पुरुष एथलीट कुर्ता-बंडी सेट में दिखेंगे, वहीं महिला एथलीट साड़ी पहन कर आएंगी।
पीवी सिंधु का साड़ी लुक
भारत की मेंस डबल्स टीम चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी को कोचिंग देने वाले मैथियस बो ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है। चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज रेड्डी कुर्ता पहन कर ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं। वहीं महिला बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक्स 2024 में भारत की ध्वजवाहक पीवी सिंधु भी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। मैथियस बो भी कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं।
पेरिस में सब हवाई अड्डे बंद
ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम के चलते पेरिस में सब हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और हवाई यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी में 6 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। उदघाटन समारोह के सुरक्षा इंतजाम के चलते हेलिकॉप्टरों ने कमान संभाल ली है।