ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हरारे: एक सप्ताह पहले बारबाडोस में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाने वाली भारतीय टीम के लिए जिंबाब्वे दौरे की शुरुआत आशा के अनुरूप नहीं रही। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है, लेकिन मेजबान टीम ने पहले ही मुकाबले में विश्व चैंपियन टीम को परास्त कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

भारत का इस साल टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा था और उसने इस प्रारूप में इससे पहले कोई मैच नहीं गंवाया था। हालांकि, जिंबाब्वे ने भारतीय टीम का लगातार 12 मैचों से चला आ रहा विजयी अभियान थाम दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने क्लाइव मदांडे की 29 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। यह इस साल टी20 में भारत की पहली हार है।

इससे पहले, टीम ने इस प्रारूप में लगातार 12 मुकाबले जीते थे। भारतीय टीम ने साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती थी और फिर टी20 विश्व कप में लगातार नौ मैच जीते थे, जिसमे बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी शामिल है। भारत ने इससे पहले 2021-22 में भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 12 मैच जीते थे।

भारत के खिलाफ टी20 में न्यूनतम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव

जिंबाब्वे ने भारत के खिलाफ एक शानदार उपलब्धि दर्ज कर ली है। जिंबाब्वे ने विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ न्यूनतम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है। 116 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव भारत के खिलाफ टी20 में किसी भी टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जिसने 2016 में भारत के खिलाफ 127 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

भारत के खिलाफ सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव

स्कोर------------ टीम ------------वर्ष

116 ----------जिंबाब्वे ---------2024

127 ---------न्यूजीलैंड-------- 2016

131 ----दक्षिण अफ्रीका ------2009

146 -------जिंबाब्वे ----------2016

150 -----वेस्टइंडीज--------- 2023

भारत का पिछले आठ वर्ष में सबसे खराब प्रदर्शन

जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम 102 रनों पर ऑलआउट हुई जो उसका टी20 में पिछले आठ वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन है। टी20 प्रारूप में भारत का यह पांचवां न्यूनतम स्कोर है। भारत का टी20 में न्यूनतम टोटल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में 74 रन पर ढेर होना है। 2016 में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 101 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके बाद से टीम इस प्रारूप में इससे पहले कभी इतने कम स्कोर पर ढेर नहीं हुई थी।

भारत का टी20 में न्यूनतम स्कोर

रन -----------------बनाम-- ----वर्ष

74 ------------------ऑस्ट्रेलिया---- 2008

79 ------------------न्यूजीलैंड -----2016

92--------------दक्षिण अफ्रीका-- 2015

101 ----------------श्रीलंका ------2016

102 --------------जिंबाब्वे------- 2024

भारतीय टीम 100 रन से कम स्कोर पर विपक्षी टीम के नौ विकेट गिराने के बावजूद टी20 मैच हारने वाली पहली पूर्णकालिक टीम बन गई है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रन पर जिंबाब्वे के नौ विकेट गिरा दिए थे, लेकिन जिंबाब्वे किसी तरह 115 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को लक्ष्य प्राप्त करने का मौका नहीं दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख