ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से हरा दिया। गुजरात के लिए उमेश यादव ने आखिरी ओवर में 19 रन बचाते हुए 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल रहे। हार्दिक ने शुरुआती दो गेंदों में 10 रन बनाकर मैच लगभग मुंबई के खाते में डाल दिया था, लेकिन फिर तीसरे गेंद पर उमेश ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी।

एक वक़्त पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गुजरात ने मुकाबला गंवा दिया और मुंबई आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। गुजरात के बॉलर्स ने मुंबई के बैटर्स को छकाते हुए जीत अपने खाते में डाली। मुंबई ने लगातार पिछले 12वें सीज़न में आईपीएल का पहला मुकाबला गंवाया। 2013 से पहले मुकाबले में हार मुंबई का पीछा नहीं छोड़ रही है।

मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 168/6 रन बोर्ड पर लगाए।

टीम के लिए साई सुदर्शन ने 45 (39 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान मुंबई के लिए बुमराह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही जब उन्होंने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जिन्हें अजमतुल्लाह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। फिर टीम ने दूसरा विकेट तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नमन धीर के रूप में खोया, जो ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे। नमन धीर ने 10 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

काम नहीं आई रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस की साझेदारी

मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने तीसरे विकेट के लिए 77 (55 गेंद) की शानदार और अहम साझेदारी की। इस साझेदारी की मदद से मुंबई का स्कोर 100 के पार पहुंचा। मुंबई को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में 13वें ओवर में 107 रन के स्कोर पर लगा। पूर्व कप्तान ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 (29 गेंद) रनों की पारी खेली। लेकिन यह साझेदारी मुंबई के किसी काम न आ सकी।

फिर टीम को चौथा झटका अच्छी पारी खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा, जिन्हें मोहित शर्मा ने अपनी स्लोअर गेंद पर फंसाया। यहां से काफी हद तक मुकाबले का रुख बदला। वहीं ब्रेविस 38 गेंदों में 46 रनों की पारी खेल आउट हुए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। फिर टीम ने पांचवां विकेट टिम डेविड के रूप में 18वें ओवर में खोया, जिन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए। इसके बाद 19वें ओवर में टीम ने छठा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गंवाया, जो 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 (19 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख