ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्ज को हरा दिया है। दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी के बावजूद यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद गुजरात जाएंट्स ने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। हालांकि, यूपी वारियर्ज को हराने के बावजूद गुजरात जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है। जबकि बाकी 1 स्पॉट के लिए 3 टीमें दावेदार है। लेकिन इन 3 टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दावेदारी सबसे मजबूत है।

यूपी वारियर्ज के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट था, लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 144 रन बना सकी। इस तरह यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यूपी वारियर्ज के लिए दीप्ति शर्मा ने तूफानी पारी खेली। दीप्ति शर्मा 60 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद लौटी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। पूनम खेमार ने 36 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया। लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सका।

एलिसा हीली के अलावा किरन नवगिरे, चमारी अट्टापटू, ग्रेस हैरिस और श्वेता सहरावत ने निराश किया।

गुजरात जाएंट्स के लिए शबनम एमडी शकील सबसे कामयाब गेंदबाज रही। शबनम एमडी शकील ने विपक्षी टीम के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा कैथरीन ब्रेयस और एश्ले गार्डेनर को 1-1 कामयाबी मिली।

बेथ मूनी और लौरा वूलवार्ट की शानदार पारी

इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रनों का स्कोर बनाया। गुजरात जाएंट्स के लिए कप्तान बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। लौरा वूलवार्ट ने 43 रनों का योगदान दिया। यूपी के लिए सोफी ने तीन और दीप्ति ने दो विकेट लिए। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और चमारी अटापट्टू को एक-एक सफलता मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख