धर्मशाला: भारत ने धर्मशाला में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराया दिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की है। धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी थी। पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त बनाई थी।
इसके जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रनों पर ऑल-आउट हुई और पारी और 64 रनों से मैच हार गई। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट अकेले अंत तक संघर्ष करते रहे। जो रूट 84 के स्कोर पर कुलदीप यादव का शिकार बने। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर आउट हो गई थी।
इसके जवाह में भारत ने रोहित शर्मा और शुभमल गिल के शतक के दम पर पहली पारी में पहाड का स्कोर खड़ा किया था।