नई दिल्ली: महिला आईपीएल के दूसरे सीजन में गुजरात जायंट्स ने आखिरकार पहली जीत दर्ज कर ली है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ बुधवार को खेले गए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात की टीम ने 19 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया। लगातार चार मैच हारने के बाद गुजरात की यह पहली जीत है।
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए। इस सीजन पहली बार गुजरात के बल्लेबाजों की तरफ से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 76 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का काम किया। कप्तान मूनी 85 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इस मुकाबले में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना के बल्ले से रनों की उम्मीद थी। लेकिन वह फ्लॉप साबित हुई। एश्ले गार्डनर ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इस हार के साथ ही आरसीबी की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
आरसीबी को आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 200 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच गंवा बैठी।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।