बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वारियर्ज को हरा दिया है। एलिसा हीली की टीम को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। यूपी वारियर्ज के सामने जीत के लिए 199 रनों का टारगेट था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 175 रन बना सकी। इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीजन की तीसरी जीत मिली। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, यूपी वारियर्ज के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 198 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्ज की शुरूआत अच्छी रही। यूपी वारियर्ज की ओपनर एलिसा हीली और किरन नवगिरे ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 47 रन जोड़े। किरन नवगिरे 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवैलियन लौटी। इसके बाद चमारी अट्टापट्टू जल्दी आउट हो गई। फिर ग्रेस हैरिस और श्वेता सहरावत भी कुछ खास नहीं कर सकीं। हालांकि, यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली एक छोड़ मजबूती से थामी रही, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
एलिसा हीली ने 38 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया। आखिरी ओवरों में दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार ने जरूर कुछ रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं थे।
दीप्ति शर्मा ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए। जबकि पूनम खेमनार ने 24 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की बात करें तो सोफिया डिवाइन के अलावा जॉर्जिया वेयरहम, आशा शोभना और सोफी मोलीनेक्स को 2-2 कामयाबी मिली।
इससे पहले यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रनों का स्कोर बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। एलिस पैरी ने 37 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े। ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर शानदार फिनिशि किया। यूपी वारियर्ज के लिए अंजली सरवानी के अलावा दीप्ति शर्मा और सोफिया एक्लेस्टेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैच में खेल रही दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार हैं:
बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वारहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका सिंह।
यूपी (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान और विकेट कीपर), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड, साइमा ठाकोर, अंजली सरवानी।