ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्‍ली: तीन भारतीयों, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, विप्रो के अजीम प्रेमजी और सन फार्मा के दिलीप सांघवी को दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों की सूची में स्‍थान मिली है। इस सूची में माइक्रो साफ्ट के बिल गेट्स शीर्ष पर हैं। 'बिजनेस इनसाइडर' के साथ मिलकर तैयार की गई धनी लोगों की नयी वेल्थ एक्स सूची में अंबानी को 24.8 अरब डॉलर के निवल मूल्यके साथ 27वें स्थान पर रखा गया है। प्रेमजी 16.5 अरब डॉलर के साथ 43वें स्‍थान पर हैं जबकि सांघवी 16.4 अरब डालर के साथ इस सूची में 44वें स्थान पर हैं। दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों के पास कुल 1,450 अरब डॉलर की संपत्ति है जो ऑस्ट्रेलिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बराबर है।

इस सूची में शीर्ष पर बिल गेट्स हैं जिनके पास 87.4 अरब डालर की संपत्ति है जिनके बाद 66.8 अरब डॉलर के साथ स्पेन के व्यवसायी अमान्सियो आर्टेगा गाओना का स्थान है। इसमें 60.7 अरब डॉलर के साथ अमेरिकी निवेशक वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी ने कहा है कि यह उनके लिए व रिलायंस परिवार के एक लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बहुत गर्व का दिन है।अंबानी ने कहा है, ‘हम इस अवसर का इस्तेमाल खुद को पुनसमर्पित करने तथा एक ऐसे आधुनिक व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए करेंगे जिसमें हमारे सभी नागरिकों को अपनी संभावनाओं के समुचित दोहन के लिए समान अवसरों का आश्वासन हो।’ उन्होंने कहा, ‘धीरूभाई अंबानी को देश के लिये उनके योगदान पर सम्मानित किये जाने के लिये हम रिलायंस परिवार की ओर से भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख