ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर एक मार्च से माल ढुलाई करेगी। यह लाइन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी ने कहा कि परीक्षण के तौर पर सेवा तीन महीने के लिए एक मार्च से शुरू होगी और अगर इसको लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो दीर्घकालीन व्यवस्था के लिए निविदा जारी की जाएगी। इसके जरिये केवल जल्दी खराब नहीं होने वाले सामान तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट की वस्तुओं की ढुलाई होगी। इसके लिए डीएमआरसी ने विशेषीकृत कार्गो एजेंसी के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका है जब देश की कोई मेट्रो लाइन का उपयोग माल ढुलाई के लिए किया जाएगा। बयान के अनुसार इस पहल से सड़कों पर माल ढुलाई वाले वाहनों में कमी आएगी और फलस्वरूप जीवाश्म ईंधन का कम उपयोग होगा और कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

इससे हवा की गुणवत्ता भी सुधरेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख