ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: भारत और नेपाल के बीच आज (शनिवार) परिवहन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत अन्य बातों के साथ साथ बांग्लादेश में भी पारगमन सुविधा उपलब्ध होगी। समझौते के अनुसार इसके तहत विशाखपत्तनम से नेपाल तक के लिये सामान के रेल परिवहन की सुविधा मिलेगी। एक वक्तव्य के अनुसार भारत में सिंघबाद से होते हुये नेपाल से बांग्लादेश के लिये और वहां से होते हुये रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। एक अन्य समझौते के तहत नेपाल और बांग्लादेश के बीच सामानों के परिवहन के लिये प्रक्रियाओं को सरल बनाया जायेगा। नेपाल से यह माल भारत से होकर गुजरेगा। समझौते के तहत नेपाल के सामना को भारत के विशाखपत्तनम बंदरगाह से भेजने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली इन दिनों भारत के छह दिन की यात्रा पर हैं।

उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई। इनमें नेपाल में व्यापार और राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख