यरूशलम: इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच बीते एक साल से जंग चल रही है। इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। गुरुवार को इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई है। इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, हमास की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
अब गाजा में न तो हमास रहेगा और न ईरान का दखल होगा
यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। बहुत मुमकिन है कि इस एयरस्ट्राइक में हमास का चीफ याह्या सिनवार भी मारा गया है। हमास के 3 लड़ाकों की लाशें मिली हैं। इनमें से एक लाश याह्या सिनवार की हो सकती है। इसके बाद इजरायली सेना ने सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजे थे। अब इजरायल के विदेश मंत्री ने सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है।
इजरायली विदेश मंत्री काट्स ने कहा, "यह इजरायल के लिए बहुत बड़ी सैन्य कामयाबी है। इजरायली सेना के लिए अहम उपलब्धि भी है। सिनवार की मौत के बाद गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की तत्काल रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही गाजा पट्टी में एक नई वास्तविकता उजागर हुई है। अब गाजा में न तो हमास होगा और न ही यहां पर ईरान का दखल होगा।"
7 अक्टूबर 2023 को हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को जड़ समेत खत्म करने का एलान किया था। इजरायली विदेश मंत्री ने कहा, "यह ईरान के नेतृत्व वाले चरम इस्लाम की धुरी के खिलाफ पूरी स्वतंत्र दुनिया की जीत है। इजरायल को अब पहले से कहीं अधिक आपके समर्थन और सहयोग की जरूरत है।"
गाजा में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक अभियान के दौरान हमास के तीन लड़ाके मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ और इजरायल सिक्योरिटी एजेंसी (आईएसए) शुरुआत में यह जांच कर रहे थे कि क्या इनमें से याह्या सिनवार भी है या नहीं। बाद में आडीएफ ने पुष्टि की कि सिनवार मारा गया है। आईडीएफ के मुताबिक, जहां इन लड़ाकों को मारा गया है, उस इमारत में किसी भी बंधक की मौजूदगी के संकेत नहीं मिले। क्षेत्र में अभियान चला रही सेना सतर्कता के साथ काम कर रही है। वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ हफ्ते पहले इजरायल ने लेबनान में हवाई हमलों के जरिए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में एक हमले में हत्या कर दी थी। तेहरान और हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया था। हालांकि, इजरायल ने इस आरोप को न तो स्वीकार किया और न ही इंकार किया। हानिया की हत्या के बाद सिनवार को हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया गया। सिनवार को इजरायल पर सात अक्तूबर के हमलों का मास्टरमाइंड माना जाना जाता है।
हाल ही में आईडीएफ ने हमास के कई शीर्ष अधिकारियों को मार गिराया है, जिसमें गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और हमास के राजनीतिक कार्यालय में सुरक्षा विभाग के प्रमुख समह अल-सिराज शामिल हैं। मंगलवार को आईडीएफ ने बताया कि पिछले तीन दिन में जबालिया में हवाई हमलों में हमास के करीब 20 ऑपरेटर मारे गए। आईडीएफ ने जंग के बीच एक हथियारों के डिपो और अन्य हथियारों को भी नष्ट किया।
आईडीएफ का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जाता। सोमवार को आईडीएफ ने उत्तरी गाजा के हनून, जबालिया और बीतलहिया में फलस्तीनियों को चेतावनी दी कि वे दक्षिण गाजा में इजरायल द्वारा तय क्षेत्र में चले जाएं।
सिनवार को मारा गया: इस्राइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि हमास प्रमुख सिनवार मारा गया है। नेतन्याहू ने अपने सहयोगियो को निर्देश दिया है कि वे इस्राइल के बंधकों के परिजनों को हमास प्रमुख की मौत के बारे में सूचित करें।
कौन था याह्या सिनवार?
याह्या सिनवार गाजा पट्टी में हमास का शीर्ष नेता है। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड भी याह्या सिनवार को माना जाता है। सिनवार को गाजा का सबसे ताकतवर नेता माना जाता है। वह इजरायल की कैद में रह चुका है और करीब 24 साल जेल में बिता चुका है। इजरायली सैनिक गिलाद शालित के बदले में इजरायल की जेल से 1027 फलस्तीनी कैदी रिहा किए गए थे, उन्हीं कैदियों में याह्या सिनवार भी शामिल था। सिनवार ईरान का करीबी है और हमास के कट्टरपंथी समूह का नेतृत्व करता है। याह्या सिनवार इजरायल की उस सूची में शीर्ष पर है, जिनका इजरायल खात्मा चाहता है।
सात अक्तूबर के हमले में मारे गए थे 1200 से ज्यादा इजरायली
सात अक्तूबर को दक्षिण इजरायल में हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे। जबकि करीब ढाई लोगों को बंधक बनाया गया था। वहीं, इजरायली जवाबी कार्रवाई में फलस्तीन के अब तक 40 हजार से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा से शुरू हुए युद्ध की लपटें अब लेबनान और ईरान तक पहुंच गई हैं।