ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

वाशिंगटन: भारतवंशी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन औपचारिक रूप से हासिल कर लिया है। इस तरह वह अमेरिका में किसी प्रमुख दल से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनने वाली पहली दक्षिण-एशियाई-अमेरिकी व प्रथम अश्वेत महिला होंगी।

ग्रामीण व श्वेत मतदाताओं पर पकड़ बनाने में मिलेगी मदद

इसके साथ ही उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को अपना रनिंग मेट चुना है। यानी वाल्ज डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी होंगे। प्रगतिशील नीति निर्माता के रूप में पहचान रखने वाले टिम के चयन से कमला को ग्रामीण व श्वेत मतदाताओं पर पकड़ बनाने के साथ मध्य-पश्चिमी क्षेत्र को साधने में मदद मिलेगी।

राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से होगा। इस अवसर पर हैरिस ने कहा, मैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन हासिल कर सम्मानित महसूस कर रही हूं। कहा, मैं औपचारिक रूप से अगले सप्ताह नामांकन स्वीकार करूंगी।

जेडी वेंस से होगा वाल्ज का मुकाबला

वहीं, उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी 60 वर्षीय वाल्ज अमेरिका के आर्मी नेशनल गार्ड में सेवाएं देने के साथ एक शिक्षक भी रहे हैं। 2018 में मिनेसोटा के गवर्नर चुने जाने से पहले वह 12 वर्ष तक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य रहे हैं। उनका मुकाबला रिपब्लिकन प्रत्याशी जेडी वेंस से होगा।

4,567 डेलीगेट ने हैरिस के पक्ष में किया वोट

पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस लेने के बाद 59 वर्षीय कमला हैरिस का डेमोक्रेटिक प्रत्याशी के रूप में समर्थन किया था। हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी बनने के लिए सोमवार रात समाप्त हुए पांच दिवसीय आनलाइन वोटिंग में 99 प्रतिशत डेलीगेट का समर्थन प्राप्त किया है। देशभर से 4,567 डेलीगेट ने हैरिस के पक्ष में वोट किया।

नौ अगस्त से 22 अगस्त तक चलने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में देशभर के डेलीगेट नामांकन का जश्न मनाएंगे। मालूम हो कि कमला हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया के ओकलैंड में भारतीय मां श्यामला गोपालन और जमैका मूल के पिता डोनाल्ड हैरिस के घर 1964 में हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख