ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली/ढाका: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शेख हसीना के आने से पहले ही हिंडन एयरबेस पर पहुंच गए थे। लगभग दो घंटे एयरफोर्स स्टेशन पर रहे। उन्होंने एयरबेस पर शेख हसीना को रिसीव किया था, इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थे।

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर एनएसए अजीत डोभाल के साथ चर्चा की।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक

बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक हुई है। जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी को पड़ोसी देश के हालात पर जानकारी दी है।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना को हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है। पडौसी देश बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने पूर्वी सेक्टर में अपने कर्मियों को अलर्ट पर रखा है।

विदेश मंत्री की पीएम और राहुल से हुई बातचीत

बांग्लादेश में हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने की घटनाओं के साथ बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है।

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से बांग्लादेश के हालात पर की चर्चा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश के हालात पर चर्चा हुई है।

बीजीबी के संपर्क में है बीएसएफ

इधर बांग्लादेश में पैदा हुए हालात को लेकर बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, बीएसएफ मौजूदा स्थिति को लेकर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ लगातार संपर्क में है। फिलहाल सीमा पर स्थिति सामान्य है। बांग्लादेश में कर्फ्यू के कारण भारत-बांग्लादेश सीमा पर एकीकृत जांच चौकियों (आईसीपी) पर यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध है।

टिपरा मोथा सुप्रीमो को गृह मंत्री ने दिलाया भरोसा- घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी

टिपरा मोथा सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी। आदिवासी आधारित पार्टी टिपरा मोथा त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का घटक है। इस मामले में देबबर्मा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, जिन्होंने सभी को भरोसा दिलाया है कि भारत की सीमाएं अच्छी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी। वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने हमारे बलों को सीमाओं पर सतर्क रहने को कहा है।

ढाका जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट

बांग्लादेश में हिंसा के कारण और सोमवार को ढाका में हवाई अड्डा बंद होने के बाद चेन्नई से ढाका जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट किया गया। एक अधिकारी ने मामले में बताया कि फ्लाइट शाम 4.56 बजे कोलकाता उतरी और ईंधन भरने के बाद चेन्नई के लिए रवाना हुई। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, दोपहर में ढाका एयरपोर्ट से कोलकाता एयरपोर्ट को संदेश मिला कि यह 10.30 बजे तक बंद रहेगा। वहीं भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि ढाका में हिंसा के कारण 81 यात्रियों को लेकर उड़ान संख्या 6ई 1113 को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।

प्रदर्शनकारी नेताओं की अपील- शांति से करें आंदोलन

बांग्लादेश के प्रदर्शनकारी नेताओं ने सोमवार को छात्रों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद देश में पैदा हुए हालात में किसी को भी लूटने का मौका न मिले, और उनसे अपनी मांगें होने तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का आग्रह किया। बता दें कि बांग्लादेश में छात्रों का विरोध पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी कोटा योजना के खिलाफ शुरू हुआ था और बाद में यह सरकार विरोधी आंदोलन के रूप में बदल गया। इससे पहले दिन में सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने घोषणा की कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा बंद करने का आग्रह किया और सभी लोगों के लिए 'न्याय' की कसम खाई।

बांग्लादेश में ग्रामीणफोन के 3जी, 4जी नेटवर्क बहाल

नॉर्वे की टेलीनॉर के अनुसार, बांग्लादेश की दूरसंचार कंपनी ग्रामीणफोन ने 3जी और 4जी नेटवर्क बहाल कर दिए हैं, जिससे लोगों को पूरे देश में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा मिल गई है। टेलीनॉर ने एक ईमेल बयान में कहा कि ग्रामीणफोन ने सरकार से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की तत्काल और पूर्ण बहाली के लिए अपील की थी। कंपनी ने कहा कि हाल ही में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद होने के बावजूद वॉयस और एसएमएस कनेक्टिविटी को बनाए रखा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख