वाशिंगटन: बीते नौ महीनों से इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।
फलस्तीनियों का भोजन, हमास चुरा रहा है: नेतन्याहू
इस दौरान उन्होंने हमास पर फलस्तीनी नागरिकों के लिए भेजे जाने वाली राहत सामग्री को चुराने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमास फलस्तीनी नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में पूरी तरह जीत मिलने तक युद्ध जारी रखने की कसम भी खाई। उन्होंने कहा कि जब तक हमास को पूरी तरह से मिटा नहीं देते युद्ध खत्म नहीं होगा।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने 40,000 से अधिक सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश करने दिया है। अगर गाजा में फलस्तीनियों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है, तो इसका कारण यह नहीं है कि इजराइल इसे रोक रहा है, बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हमास इसे चुरा रहा है।
नेतन्याहू ने आगे बोलते हुए कहा कि आईडीएफ (इस्राइल रक्षा बल) ने फलस्तीनी नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए लाखों फ्लायर्स भेजे हैं, लाखों टेक्स्ट संदेश भेजे हैं और सैकड़ों-हजारों फोन कॉल किए हैं। हमास पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमास फलस्तीनी नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करता है। वे स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों से रॉकेट दागते हैं। जब नागरिक युद्ध क्षेत्र छोड़ने की कोशिश करते हैं तो वे उन्हें गोली भी मार देते हैं। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी फातिह हमद का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उसने यह दावा किया है कि फलस्तीनी महिलाएं और बच्चों को मानव ढाल बनना फायदेमंद है।
हर नागरिक की मौत इजराइल के लिए त्रासदी: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल के लिए हर नागरिक की मौत एक त्रासदी की तरह है। जबकि हमास की यह एक रणनीति है, वे चाहते हैं कि फलस्तीनी नागरिक मरें ताकि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में इजराइल की बदनामी हो। वे चाहते हैं कि इजराइल के युद्ध जीतने से पहले उस पर युद्ध को खत्म करने का दबाव डाला जा सके। आगे उन्होंने कहा कि जैसा कि हमास ने 7 अक्तूबर जैसा हमला फिर से करने की कसम खाई है तो मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं, चाहे कितना भी दबाव सहना पड़े, मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।