तेहरान: ईरान में बुधवार को 'आतंकवादी हमलों' के तहत हुए दो विस्फोटों में कम से कम 91 लोग मारे गए हैं। इस हमले से जुड़ा एक वीडियो अब सामने आया है। जिसमें ये खौफनाक मंजर कैद हुआ है। वीडियो में एक सड़क पर कई सारे लोग दिख रहे हैं और एक बस धीरे-धीरे मुड़ रही है। तभी एक जोरदार विस्फोट होता है और सब धुआं-धुआं हो जाता है।
साल 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की याद में आयोजित एक समारोह के दौरान यह विस्फोट हुए था।
दक्षिणपूर्वी शहर करमान के कब्रिस्तान में सुलेमानी को दफनाया गया है और यहां एक सालगिरह कार्यक्रम के दौरान क्रमश: दो विस्फोटों किए गए। यह हमला 1978 के बाद से ईरान में हुआ सबसे घातक हमला माना जा रहा है। मारे गए और घायल हुए लोग सुलेमानी की चौथी बरसी पर एक समारोह में कब्र के पास एकत्र हुए थे।
इस्लामिक स्टेट समूह ने एक बयान जारी कर, हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं ईरानी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि "आत्मघाती हमलावरों में से एक" "ताजिक राष्ट्रीयता का" था।
दूसरे हमलावर की पहचान की जांच की जा रही है। मंत्रालय के अनुसार, हमले के सिलसिले में छह ईरानी प्रांतों से कम से कम 11 संदिग्धों को पकड़ा गया है।
वहीं भारत ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि ‘भीषण' बम विस्फोटों से स्तब्ध और दुखी हैं। हम खाड़ी देश की सरकार और लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं।