ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रम्प के रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का अनुमानित उम्मीदवार बनने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें लेकर पहली बार टिप्पणी करते हुए चेताया है कि व्हाइट हाउस की दौड़ कोई ‘रियलिटी शो’ नहीं है। उन्होंने साथ ही विवादित अरबपति के पूर्व रिकार्ड और बयानों की गहराई से जांच की मांग की। ओबामा ने कहा, ‘यह मनोरंजन नहीं है, यह कोई रियलिटी शो नहीं है। यह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिस्पर्धा है।’ राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा, ‘रिपब्लिकन पार्टी की (चयन) प्रक्रिया और ट्रम्प का सम्मान करते हुए कहना चाहता हूं कि विभिन्न मुद्दों पर उनके रुख की बात करने के लिए हमारे पास बहुत समय होगा। उनका लंबा रिकार्ड है जिसकी जांच की जरूरत है। और मुझे लगता है कि उन्होंने अतीत में जो बयान दिए हैं, उन्हें हमें गंभीरता से लेने की जरूरत है।’ पिछले हफ्ते ट्रम्प की उम्मीदवारी लगभग लगभग तय होने के बाद से यह ओबामा की उनपर पहली टिप्पणी है।

ट्रम्प ने मुसलमानों को अमेरिका से घुसने से रोकने से लेकर मैक्सिको के प्रवासियों को बाहर रखने के लिए दीवार का निर्माण करने और नाटो को दी जाने वाली अमेरिकी धनराशि कम करने तक कई विवादित भाषण दिए हैं एवं प्रस्ताव रखे हैं जिसे लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। ओबामा ने कहा, ‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम गंभीर दौर से गुजर रहे हैं और यह :राष्ट्रपति पद: सच में एक गंभीर काम है।’ उन्होंने कहा कि हर उम्मीदवार, हर नामित व्यक्ति को मजबूत मानकों पर खरे उतरने और वास्तविक जांच से गुजरने की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख