वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान ने कहा है कि वह अपनी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करने के लिए ‘‘तैयार’’ नहीं हैं। रेयान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘इस बिंदू पर ऐसा करने के लिए फिलहाल मैं तैयार नहीं हूं। इस वक्त मैं वहां नहीं हूं।’’ रेयान के इस चौंकाने वाले बयान का पार्टी के अंदर तत्काल प्रभाव देखने को मिला और अगर रिपब्लिकन पार्टी के अंदर विभाजन को जल्दी सुलझाया नहीं जाता तो ट्रम्प की राष्ट्रपति बनने की महत्वाकांक्षाओं पर दूरगामी असर पड़ सकता है। रेयान ने कहा कि पार्टी को एकजुट करने की जिम्मेदारी अब ट्रम्प के कंधों पर है जो इंडियाना प्राइमरी जीतने और अपने दो प्रतिद्वंद्वियों - टेड क्रूज एवं जॉन कैसिच के उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के बाद रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार बन गए हैं। रेयान ने कहा, ‘‘बहरहाल, मुझे इसकी (ट्रम्प को समर्थन करने की) उम्मीद है और मैं चाहता भी हूं। लेकिन मुझे लगता है कि जरूरी यह है कि हमें पार्टी को एकजुट करना है और मुझे लगता है कि पार्टी को एकजुट करने का ज्यादा बोझ हमारे संभावित उम्मीदवार को उठाना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी लिंकन, रीगन और जैक केम्प की है और हमने हर चार साल बाद लिंकन और रीगन को नामांकित नहीं किया, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि हमारा उम्मीदवार लिंकनवादी, रीगनवादी हो।’’ रेयान ने उम्मीद जताई कि उम्मीदवार ‘‘हमारी पार्टी के उसूलों को आगे बढ़ाएंगे और अमेरिकियों के एक व्यापक बहुमत को संबोधित करेंगे। बहरहाल, इसके तुरंत बाद ट्रम्प ने तुरंत जवाबी हमला किया।उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पीकर रेयान के एजेंडे का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं हूं। शायद, भविष्य में हम साथ काम कर सकते हैं और इस सहमति पर आ सकते हैं कि अमेरिकी लोगों के लिए सहमत क्या बेहतरीन है। उनके साथ लंबे समय से इतना बुरा बर्ताव किया है कि अब उन नेताओं का वक्त आ गया है कि उन्हें सबसे पहले रखा जाए।’’ वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ट्रम्प और रेयान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है।