ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

लंदन: पश्चिम लंदन में ‘महज कुछ पौंड’ को लेकर हुए विवाद में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की उसके घर के पास की सड़क पर गला रेत कर हत्या कर दी गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात की जानकारी दी। घटना के बाद बीती शाम पश्चिम लंदन के आइजलवर्थ स्थित घर में आपात चिकित्साकर्मियों ने करीब एक घंटा से अधिक समय तक साहिल रॉय (28) की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वे उसकी जान बचाने में असफल रहे और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक मेट्रोपोलिटन पुलिस के बयान के मुताबिक : ‘आइजलवर्थ में व्यक्ति की मौत के बाद हत्या के सिलसिले में जांच शुरू कर दी गई है। आइजलवर्थ के समरवुड रोड पर चाकू मारने से घायल हुए व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने के बाद रविवार शाम 4 बजकर 5 मिनट (ब्रिटेन के समयानुसार) पर पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी गई।’ उन्होंने बताया, ‘अधिकारी, लंदन एंबुलेंस सेवा और लंदन की एयर एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। लेकिन, शाम 5 बजकर 18 मिनट पर व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।’ उन्होंने बताया, ‘पोस्टमॉर्टम जांच की रिपोर्ट मिलनी बाकी है।

बहरहाल, मामले में ‘होमिसाइड एंड मेजर क्राइम कमांड’ (एचएमसीसी) के अधिकारी जांच कर रहे हैं।’ पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हत्या के शक के आधार पर 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसे दक्षिण लंदन के पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख