सियोल: दक्षिण कोरिया में रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज बताया कि उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह जिस रॉकेट का प्रक्षेपण किया है वह 2012 में प्रक्षेपित किए गए रॉकेट से ज्यादा शक्तिशाली है। उन्होंने बताया कि इसका विस्तार क्षेत्र बढ़ाकर 12,000 किलोमीटर कर दिया गया है जिसकी पहुंच में अमेरिका का अधिकांश क्षेत्र आता है। अधिकारी ने नाम नही बताए जाने की शर्त पर पत्रकारों को बताया कि तीन चरणों वाले रॉकेट से कक्षा में एक वस्तु स्थापित होने की पुष्टि हुई है लेकिन अभी इसका सत्यापन नही हो पाया है कि यह कथित उपग्रह काम कर रहा है या नही। उन्होंने बताया कि यह रॉकेट दिसम्बर 2012 में प्रक्षेपित किए गए उन्हा-तीन रॉकेट के समान है लेकिन इसका विस्तार क्षेत्र 12,000 किलोमीटर बताया जाता है।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुराने रॉकेट का विस्तार क्षेत्र दस हजार किलोमीटर बताया जाता है। हालांकि, वास्तविक विस्तार क्षेत्र समेत इसकी क्षमता के निर्धारण के लिए हमें और अधिक विश्लेषण करने की जरूरत है।