ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भुवनेश्वर: पेट्रोलियम उत्पादों की आसमान छूती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान ओडिशा में रेल मार्गों को बाधित किया गया जिससे राज्य में कई स्थानों पर रेल सेवा बाधित हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, पुरी, बरहमपुर, संबलपुर और बालेश्वर में बंद लागू करने के लिए धरना दिया और रेल पटरियों को बाधित किया। रेल अधिकारियों ने बताया कि पूर्व तटीय रेलवे के क्षेत्र के अंतर्गत ‘भारत बंद’ की वजह से कम से कम 10 ट्रेनों को रद्द किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर ‘रेल रोको’ की वजह से कई ट्रेनों को विलंब हुआ तथा रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फस गए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर और खुर्दा में कई स्थानों पर सड़क अवरूद्ध की जिस कारण सड़क यातायात भी बाधित हुआ। बंद की वजह से बसें, टैक्सी और ऑटो रिक्शा सड़कों से नदारद रहे। बंद का असर पर्यटन स्थल कोणार्क में भी देखा गया जहां प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का टिकट काउंटर बंद था। राज्य में दुकानें, बाजार, कारोबारी प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान बंद रहे जबकि दफ्तरों में हाजिरी भी कम रही।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है और एहतियाती उपाय के तौर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बंद को सफल बताया। राज्य में सत्तारूढ़ बीजद के प्रवक्ता समीर रंजन दास ने कहा कि उनकी पार्टी पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पेट्रोल पंप के नजदीक विरोध भी किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख