केन्द्रपाड़ा: भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में अंडों को कृत्रिम तरीके से सेने के बाद इनसे मगरमच्छ के 36 बच्चे निकले हैं। इस प्रकार इस रेंगनेवाले जीव का इस साल का बच्चे देने का सत्र पूरा हो गया। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि मगरमच्छों के बच्चों को पार्क के ही एक ''तालाब में छोड़ा जाएगा और उनकी लंबाई एक मीटर होने तक उन पर नजर रखी जाएगी।
राजनगर मैंग्रोव (वन्यजीवन) संभाग के संभागीय वन अधिकारी बिमल प्रसन्ना आचार्य ने कहा, ''कृत्रिम तरीके से सेने के लिए एकत्रित 40 अंडों में से 36 को सेया गया। मगरमच्छों के बच्चों को अंडे से बाहर आते और प्रजनन केन्द्र में इधर-उधर चलते हुए देखना सुखद दृश्य है।