ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'

लखनऊ: वयोवृद्ध राजनेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से अपील की है कि वह पार्टी का दायित्व अखिलेश यादव को सौंप दें और उन्हें अपना पूरा आशीर्वाद दें। उन्होंने सपा मुखिया को पत्र लिखकर कहा है कि वह सपा में चल रहे विवाद से दुखी हैं। वह मुलायम सिंह यादव को हमेशा अपने छोटे भाई और अखिलेश यादव को भतीजे के रूप में देखते रहे हैं। अपनी योग्यता व विनम्रता के कारण अखिलेश यादव आज देश की युवा पीढ़ी के एक अग्रणी नेता के तौर पर स्थापित हो चुके हैं। सभी दलों के नेता इस तथ्य को स्वीकार करते हैं और मुक्तकंठ से उनकी सराहना भी करते हैं। तिवारी ने पत्र में आगे कहा है कि आपने (मुलायम सिंह यादव) ने अपने सुयोग्य अखिलेश को सही समय पर राजनीति में उतारकर देश को एक अनुभवी युवा नेता दिया है। अब उन्हें पूरे हृदय से आशीर्वाद देना आपके, समाजवादी पार्टी के और प्रेदश व देश के हित में होगा। उन्होंने कहा है कि मेरी पत्नी डॉ. उज्जवला तिवारी व पुत्र रोहित शेखर तिवारी की भी यही इच्छा है। तिवारी ने बताया है कि वह अपने पुत्र को उत्तराखंड से विधानसभा का चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

इस कारण वह अक्टूबर 2016 से ही हल्द्वानी में ही रुके हुए हैं और लखनऊ नहीं आ पा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख