लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मची अंदरुनी कलह और सुलह की तमाम कोशिशों के बीच आज (बुधवार) प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने यह मन बना लिया है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि ''जब चुनावी तारीख आ जाएं तो समझ लो 'लड़ाई' शुरू हो गई और मैं चाहता हूं कि प्रदेश की जनता एक बार फिर काम करने वालों को वोट दे। हालांकि सुलह की संभावना को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीधा कोई जवाब नहीं दिया। अखिलेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'कम से कम विरोधी पार्टी के लोग अपना काम तो बताएं। लोकतंत्र में कम से कम आकलन होता है और अगर जनता आकलन करेगी तो समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता में पहुंचाने का काम करेगी। पार्टी में घमासान और समझौते के मुद्दे को लेकर अखिलेश ने कहा कि 'मैं समझता हूं कि यह समय ऐसा है कि समाजवादी सिद्धांत कैसे आगे बढ़ें। समाजवादी विचारधारा और कैसे आगे तक जाएं। समाजवादियों के आशीर्वाद से मुझे काम करने का मौका मिला, शायद उन्हीं का आशीष था कि काम हो पाए। नेताजी ने ही कहा था कि क्या एक्सप्रेस-वे 23 महीने में बन सकता है... हमने इसे 23 महीने में ही बनाकर दिखा दिया। मेट्रो देश में कभी इतने कम वक्त में नहीं बनी होगी। इसलिए मैं कह रहा हूं कि लोकतंत्र में नेताजी ने मुझे मौका दिया और उन्हीं के आशीर्वाद से हमने इतना काम किया है।
लोगों को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी काम करेगी। इसलिए जब काम दिया है, काम किया है और अब तो हम भी यह कहते हैं कि समाजवादियों का काम भी बोलता है। उन्होंने आगे कहा कि 'आज प्रदेश में सबसे ज्यादा काम समाजवादियों ने किया है। लोगों ने काफी संघर्ष कर समाजवादी विचारधारा को यहां तक पहुंचाया है। मैं अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा। काम और नेताजी का आशीर्वाद इस प्रदेश में परिवर्तन लाएंगे। पार्टी में अभी तक समझौता न हो पाने की वजहों से संबंधित सवाल पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि राजनीति में जब फैसले लेने की बात हो तो आने वाला समय कैसे अच्छा हो, समाजवादियों का भविष्य कैसे अच्छा हो, मैं समझता हूं वह समाजवादियों से ज्यादा बेहतर कोई भी नहीं जानता है। इसलिए आपके सवाल का जवाब इसी में है कि समाजवादी सिद्धांत, समाजवादी कार्यक्रम और फैसले जो आम जनता, किसान और मजदूर के लिए हुए हैं, वो कैसे आगे बढ़ें। इसलिए जो काम समाजवादियों ने किए हैं, वो जमीन पर उतारे हैं।