ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मायावती ने जातिवार टिकटों का ऐलान किया है। मायावती ने सभी 403 सीटों का जातिवार ब्योरा पेश किया. 87 सीटों पर दलित, 97 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। मायावती ने बताया कि कुल 403 सीटें हैं, जिनमें एससी को 87, मुस्लिम को 97, ओबीसी को 106 और अगड़ी जाति के 113 उम्मीदवार हैं। अगड़ी जातियों में 66 टिकट, ब्राह्मणों को 36, कायस्थ,वैश्य और पंजाबी समाज के लोगों को 11 टिकट दिए गए हैं। मायावती का कहना है कि टिकट बंटवारे में यह देखा गया है कि कौन कितना बीएसपी के आंदोलन से जुड़ा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमाला करते हुए कहा कि नोटबंदी आजाद भारत का एक काला अध्याय है, बिना किसी तैयारी के ही 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का फैसला लिया गया। मायावती ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नोटबंदी से 90 फीसदी लोग परेशान हुए हैं। लोगों को अपने पैसे खर्च करने की आजादी होनी चाहिए। इस फैसले से कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन आने के कम आसार दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले की तरह लोगों को पैसे निकालने देना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि कालाधन लाएंगे और सबके खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे। उम्मीद है कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपये आ जाएंगे।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस सरकार के ज्यादातर फैसले जनता के लिए अभिशाप हैं। मायावती ने सोमवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री की रैली में उमड़ी भीड़ के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में भाड़े पर लोगों को लाया गया था। मोदी सरकार जनता का ध्यान नोटबंदी से हटाने पर लगी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख