ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में विकास के दम पर मतदाताओं के बीच जा रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (गुरूवार) दावा किया कि उनकी सरकार ने जितना कार्य किया है, उतना अन्य किसी सरकार ने नहीं किया। अखिलेश ने यहां समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सहित विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा, ‘समाजवादी सरकार ने जितना काम किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया है।’ उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर और बलिया तक जाएगा। इसके बनने के बाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए प्रदेश का पूर्वी इलाका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूरा होते ही प्रदेश को आपस में जोडने के साथ ही दिल्ली तक जाने वाला इतना लंबा एक्सप्रेसवे पूरे देश में नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर बनने वाली मंडियां, औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने वाराणसी में वरूणा नदी के तटीकरण एवं तटीय विकास परियोजना के माडल कार्यों तथा महाराजगंज की फरेन्दा तहसील के नये आवासीय भवनों का लोकार्पण किया। साथ ही डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांगों के लिए विशिष्ट स्टेडियम तथा विभिन्न जिलों के छह समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में पारित दूसरे अनुपूरक बजट में लखनउ से गाजीपुर के बीच प्रस्तावित समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण एवं भूमि अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपये और प्रदेश की सडकों के लिए 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। चालू वित्त वर्ष के लिए 1683 करोड़ रुपये के द्वितीय अनुपूरक बजट तथा अगले वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के लिए एक लाख 34 हजार 845 करोड़ रुपये से अधिक की लेखानुदान मांग को आज विधानसभा में मंजूरी मिल गयी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख