ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार गांव के साथ कनेक्शन बनाकर काम कर रही है, क्योंकि किसान खुशहाल होगा, तो देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को नई दिशा में ले जाने का काम किया है। सरकार ने प्रदेश के सभी इलाकों का संतुलित विकास किया है। सरकार ने जनता को सीधा लाभ पहुंचाने वाले फैसले लेकर गरीब, किसान, मजदूर की पूरी मदद की है। मुख्यमंत्री आज (बुधवार) यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में गांव कनेक्शन फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ‘स्वयं फेस्टिवल-2016‘ के समापन समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रयासों से सामाजिक बदलाव का प्रयास करने वाली ग्रामीण प्रतिभाओं को ‘स्वयं अवार्ड-2016’ से सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि ‘गांव कनेक्शन’ ने जमीनी स्तर पर काम करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का महत्वपूर्ण काम किया है। इससे अन्य लोगों को भी समाज में बदलाव के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास और किसानों की खुशहाली के बगैर देश व समाज की खुशहाली सम्भव नहीं है। समाजवादी सरकार ने गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, बिजली और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी सम्भव कदम उठाए हैं। किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त की गई है, जो बिजली आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने कदम उठाए गए हैं। सरकार ने फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी प्रभावी प्रयास किए हैं। इससे किसानों को लाभ हुआ है।

इसी के साथ, ग्रामीणों की तरक्की और कल्याण के लिए जागरूकता पैदा करना भी जरूरी है। यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने शहर व गांव सभी इलाकों के विकास के लिए काम किया है। कोई सोच भी नहीं सकता था कि प्रदेश में इतने कम समय में लखनऊ मेट्रो रेल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी परियोजनाएं बनकर तैयार हो जाएंगी। प्रदेश के विभिन्न शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाएं तेजी से संचालित हैं, तो तमाम शहरों में साइकिल ट्रैक भी बनाए गए हैं। मजदूर भाइयों को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराई गई है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया गया है, तो मण्डियों की भी स्थापना की जा रही है, जिससे किसानों को लाभ होगा। लैपटाॅप वितरण किया गया है, तो कामधेनु योजना के माध्यम से दूध उत्पादन बढ़ाया गया है, साथ ही पशुधन में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख