ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (गुरूवार) यहां लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में ईपीओएस योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इससे खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में बहुत मदद मिलेगी। राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को चुस्त-दुरुस्त, पारदर्शी और उपभोक्ताओं के हित में बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि आज से लगभग एक साल पहले प्रदेश सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के बीच विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, स्वास्थ्य, न्यूट्रिशन, शिक्षा, माइग्रेण्ट लेबर आदि में साथ मिलकर काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। ईपीओएस योजना इसी के अन्तर्गत टाटा ट्रस्ट्स के सहयोग से लागू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में टाटा का नाम भरोसे का दूसरा नाम है, जो सदियों की ईमानदार मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस समझौते में शामिल योजनाओं को लागू करने में टाटा ट्रस्ट्स ने बहुत सहयोग किया है। आम लोगों को पीडीएस से सम्बन्धित दिक्कतों से निजात दिलाने में यह योजना बेहद कारगर साबित होगी। पहले चरण में टाटा ट्रस्ट्स की सहायता से लखनऊ शहर में 675 राशन की दुकानों पर ईपीओएस मशीनें लगायी गयीं, जिनसे वितरण का कार्य किया जा रहा है। आगे प्रदेश के शहरी इलाकों की 1500 राशन की दुकानों, जिनमें हर जिले के कुछ टाउन एरिया के साथ ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं, में भी इनके माध्यम से वितरण का कार्य किया जाएगा।

दूसरे चरण में प्रदेश के सभी शहरी इलाकों को शामिल किया जाएगा। इन दोनों चरणों की समीक्षा के बाद यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा टाटा ट्रस्ट्स के सहयोग से कुछ दिन पूर्व सर्वाधिक एनीमिया प्रभावित 10 जनपदों में डबल फोर्टिफाइड नमक का वितरण प्रारम्भ किया जा चुका है। इससे इन जनपदों की जनता को अब यह नमक उपलब्ध हो गया है, जो उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उचित दर की दुकानों पर ईपीओएस मशीनें लग जाने से अब खाद्यान्न वितरण की रियल टाइम माॅनीटरिंग सम्भव हो गई है। इसके माध्यम से वास्तविक कार्ड धारकों को शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण पारदर्शी ढंग से सम्भव हो सकेगा। प्रदेश में लागू की गई विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए बहुत कार्य किया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसा तेज गति का 302 कि0मी0 लम्बा सड़क मार्ग देश के किसी भी प्रदेश में आज तक नहीं बना। यह विश्वस्तरीय सुविधा है, जिस पर आवश्यकता पड़ने पर लड़ाकू विमान उतारे जा सकते हैं। इसी प्रकार प्रदेश के जिला मुख्यालयों को 4 लेन मार्गों से जोड़ा गया है। प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बहुत कार्य किया गया है, जिसका परिणाम है कि आज शहरों में 24 घण्टे, तहसीलों में 20 घण्टे और गांवों में 18 घण्टे बिजली मिल रही है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रतन टाटा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ‘विज़नरी’ हैं और उनके कुशल नेतृत्व में यह राज्य लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ आकर इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्हें गौरव की अनुभूति हो रही है। टाटा समूह हमेशा समाज और देश के विकास के प्रति कटिबद्ध रहा है और यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। प्रदेश सरकार के साथ काम करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। पीडीएस को पारदर्शी बनाने के लिए लागू की गई इस योजना में टाटा ट्रस्ट्स द्वारा हर प्रकार की तकनीकी सहायता दी जाएगी। कार्यक्रम को खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख़्तर ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से पी0डी0एस0 को पारदर्शी बनाना है ताकि गरीबों को इसका वास्तविक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि डबल फोर्टिफाइड नमक के माध्यम से सरकार कुपोषण से निपटने का काम कर रही है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। रतन टाटा का स्वागत भी बुके भेंट कर किया गया। मुख्यमंत्री ने रतन टाटा को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख