ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिले गवर्नर, -बोले जल्द होगी ठोस कार्रवाई
स्टालिन ने शाह पूछा- 'क्या राज्यों के अधिकारों की मांग करना गलत है'
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे

नई दिल्ली: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 30 अगस्त को प्रदेश में हर तरह के फतवे पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने धार्मिक संस्थाओं, संगठनों, पंचायतों, स्थानीय पंचायतों और जन समूहों की ओर से फतवा जारी करने पर प्रतिबंध लगाया था। कोर्ट ने फतवे को गैर संवैधानिक करार देते हुए इसे व्यक्ति के मौलिक अधिकारों के खिलाफ करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। वहीं, याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

दरअसल कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की पीठ ने यह प्रतिबंध हरिद्वार के एक गांव में नाबालिग से रेप के बाद जारी हुए फतवे के बाद लगाया था। नाबालिग युवती से दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने और दबंगों के खिलाफ मुंह खोलने पर पंचायत ने पीड़िता को गांव से बाहर करने का फतवा जारी किया था।

ऋषिकेश: गंगा को बांधों से मुक्त कराने और गंगा एक्ट की मांग को लेकर 111 दिनों से अनशन कर रहे पर्यावरणविद प्रोफेसर जी डी अग्रवाल उर्ष ज्ञानस्वरूप सानंद का आज निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उन्होंने मंगलवार को ही जल त्याग दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें जबरन उठाकर ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करवाया था। आईआईटी में प्रोफेसर रह चुके जीडी अग्रवाल इंडियन सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य भी रह चुके थे। हालांकि अब वह संन्यासी का जीवन जी रहे थे।

गंगा में अवैध खनन, बांधों जैसे बड़े निर्माण और उसकी अविरलता को बनाए रखने के मुद्दे पर पर्यावरणविद स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद यानी प्रो. जीडी अग्रवाल अनशन पर थे। प्रोफेसर जी डी अग्रवार अविरल गंगा के पैरोकार थे और गंगा को बांधों से मुक्त कराने के लिए कई बार आंदोलन कर चुके थे। अग्रवाल गंगा को अविरल बनाने के लिए लगातार कोशिश करते रहे, उनकी मांग थी कि गंगा और इसकी सह-नदियों के आस-पास बन रहे हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के निर्माण को बंद किया जाए और गंगा संरक्षण प्रबंधन अधिनियम को लागू किया जाए।

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट-2018' में कहा कि ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने और कारोबार सुगमता के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से देश में निवेशकों के लिए माहौल बेहतर हुआ है। यहां शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेशकों के लिए देश में ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। निवेश माहौल को अनुकूल बनाने के लिए पिछले केवल दो वर्षो में ही केंद्र और राज्यों की सरकारों ने 10,000 से ज्यादा कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश में टैक्स सिस्टम को बेहतर बनाया है।हमारी कोशिश इसे और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने की है।

उन्होंने कहा कि बिजनेस करना भी आसान हुआ है और बैंकिंग व्यवस्थाएं भी पहले से मजबूत हुईं हैं। 'उत्तराखंड न्यू इंडिया का चमकता हुआ हिस्सा' पीएम मोदी ने कहा कि कारोबार सुगमता के मामले में भारत की स्थिति में 42 अंकों का सुधार हुआ है। जीएसटी को स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए मोदी ने कहा कि बैकिंग सेक्टर में भी बहुत सुधार हुआ है, जिससे न केवल बैंकों का कारोबार आसान हुआ है बल्कि उन्हें ताकत भी मिली है।

उत्तरकाशी: गंगोत्री राजमार्ग पर टेंपो ट्रेवलर भागीरथी नदी में शुक्रवार शाम को गिर गया। सुनागर और भुक्की के बीच यात्री से भरा टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही आला-अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में टेंपो ट्रेवलर वाहन के सीधे गंगा भागीरथी में डूबने की सूचना मिली है। टेंपो ट्रेवलर वाहन में कई तीर्थ यात्रियों के हताहत होने की आंशका जताई जा रही है।

प्रारंभिक सूचना के अनसुार, सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे की सूचना पर प्रशासन,पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख