रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग में कथित विवादित टिप्पणी करने वाले जेएनयू छात्र शरजील के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा है। अमित शाह ने रायपुर में कहा कि उसके शब्द कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक हैं। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मध्य क्षेत्रीय परिषद (सीजेडसी) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'शरजील का वीडियो देखो, उसका भाषण सुनो, उसने कन्हैया से भी ज्यादा खतरनाक शब्दों का प्रयोग किया है। आज दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और उसे दिल्ली ला रही है। वह अब जेल में रहेगा।'
अमित शाह ने नया रायपुर में सुरक्षा और आधारभूत संरचना सहित विविध मुद्दों पर केंद्र और राज्यों के लिए विचारों के आदान-प्रदान के मंच सीजेडसी की 22वीं बैठक की अध्यक्षता की। शाह ने कहा, 'केंद्र सभी राज्यों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखना चाहता है।' उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संदर्भ में विभिन्न हलकों में सहयोगपूर्ण संघवाद के मुद्दे पर चर्चा हो रही है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच टकराव के कई मुद्दे हैं, हालांकि उन्होंने किसी खास मुद्दे का उल्लेख नहीं किया।