ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

शिवकाशी: तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्‍ट्री में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। फैक्‍ट्री में आग उस समय लगी जब पटाखों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। इस दुर्घटना में घटना आसपास खड़ी करीब 20 गाड़ियां और पास में स्थित एक हॉस्पिटल को भी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद अस्‍पताल से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। दमकल की कई गाडि़या आग पर काबू पाने में लगे हुए है। शिवकाशी पटाखे की फैक्ट्री में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार 15 लोगों की हालत काफी गंभीर है, इनलोगों को वहीं के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। शिवकाशी में पटाखों के गोदाम में आग से 20 गाड़ियां और पास में स्थित एक हॉस्पिटल को भी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद मरीजों को हॉस्पिटल से निकाल दिया गया। शिवकाशी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती दो लोगों की हालत नाजुक है। शिवकाशी पटाखे की फैक्ट्री के लिए जाना जाता है और हर साल ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं।

दीवाली से ठीक पहले से ये घटना फिर से सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख