ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने लोकसभा के लिए चुने जाने पर तमिलनाडु से खाली हुई एक सीट और 24 जुलाई को खाली हो रहीं राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया का एलान कर दिया है। इन सीटों के लिए एक जुलाई को नोटिफिकेशन जारी होगा। नाम वापसी की अंतिम तारीख 11 जुलाई और मतदान 18 जुलाई को होगा।

तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद रहीं कनिमोई 17 वीं लोकसभा चुनाव में सांसद चुनी गई हैं। इसलिए उनकी सीट 23 मई को नतीजे आने के साथ ही खाली हो गई थी, जबकि टी रथिनवेल, डॉ,वी मैत्रियन, के.आर अर्जुन, डॉ, आर,लक्ष्मण और डी राजा का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। इन सीटों पर नामांकन करने का अंतिम दिन 8 जुलाई होगा। 9 जुलाई को पर्चों की जांच का काम पूरा होगा। इसके बाद 18 जुलाई को पांच बजे इसके नतीजों की भी घोषणा हो जाएगी।

चुनाव आयोग ने कहा है वह चुनाव प्रक्रिया को 22 जुलाई से पूर्व ही समाप्त कर लेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख