ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: तमिलनाडु और पुडुचेरी में 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी द्रमुक ने शुक्रवार को उन सीटों के नाम जारी कर दिये जिन पर वह और उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने टीएनसीसी प्रमुख केएस अलागिरि और एमडीएमके के वाइको सहित गठबंधन के अन्य नेताओं की मौजदूगी में पार्टी मुख्यालय में सहयोगियों को आवंटित सीटों की सूची जारी की। स्टालिन ने उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को ‘धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन’ का नाम भी दिया। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें और पुडुचेरी में एक सीट है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये स्टालिन ने कहा कि द्रमुक चेन्नई (उत्तरी), चेन्नई (दक्षिण), चेन्नई (मध्य), तूतीकोरिन और पोलाची सहित 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सहयोगियों में कांग्रेस को बड़ा हिस्सा मिला है और वह राज्य में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें शिवगंगा, तिरूचिरापल्ली और अरनी की सीटें भी शामिल हैं। कांग्रेस को पुड्डुचेरी सीट दी गई है। माकपा, कोयम्बतूर और मदुरै सीटों पर और भाकपा, तिरूपुर तथा नागपट्टिनम (सुरक्षित) पर चुनाव लड़ेगी।

दलित आधार वाली वीसीके को विल्लुपुरम और चिदम्बरम (अजा) सीटें तथा वाइको के नेतृत्व वाली एमडीएमके को इरोड संसदीय सीट दी गई है। स्टालिन ने बताया कि आईयूएमएल और केएमडीके क्रमश: रामनाथपुरम और नामक्कल से और आईजेके पार्टी पेराम्बलूर से चुनाव लड़ेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख