ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: द्रमुक ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव 2019 में तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं द्रमुक का आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीएम के साथ मंगलवार को सीटों का समझौता हो गया। समझौते के अनुसार तमिलनाडु में सीपीएम दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। द्रमुक ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि यहां पार्टी मुख्यालय में द्रविड मुनेत्र कडगम अध्यक्ष एम.के. स्टालिन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राज्य सचिव के. बालाकृष्णन के बीच बातचीत के बाद समझौते की पुष्टि हुई।

बालाकृष्णन ने बताया कि उनकी पार्टी ने द्रमुक को इस बात से अवगत करा दिया है कि वह किन-किन संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बालाकृष्णन ने कहा कि जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, हमारी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ द्रमुक नीत गठबंधन में काम करेगी। हमारा मुख्य मकसद भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन को राज्य में परास्त करना है और इस मुद्दे पर हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों में सीपीएम की भागीदारी के सवाल पर बालाकृष्णन ने संकेत दिया कि वे उनमें भाग लेंगे।

द्रमुक ने तमिलनाडु में बहुदलीय गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए, कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), विदुथलाई चिरुथिगाल काची (वीसीके), इंदिआ जननायगा काची (आईजेके), कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के साथ चुनावी गठबंधन पर हस्ताक्षर किए हैं। द्रमुक वाइको की अगुवाई वाली मारुमरलची द्रविड मुनेत्र कडगम (एमडीएमके) के साथ बातचीत कर रही है। राज्य में कुल 39 लोकसभा सीटें और पड़ोसी पुडुचेरी में एक सीट है।

राज्य में खाली हुईं 21 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर बालाकृष्णन ने कहा कि यह पहले से ही तय था कि सीपीएम द्रमुक का समर्थन करेगी। राज्य में 18 विधानसभा सीटें इसलिए खाली हैं कि 2017 में मुख्यमंत्री के खिलाफ विद्रोह करने के कारण अन्नाद्रमुक विधायकों की अयोग्यता को कोर्ट द्वारा बरकरार रखा गया है। वहीं, तिरुवरुर और तिरुप्परकुंदराम सीटें द्रमुक के पूर्व प्रमुख एम. करुणानिधि और अन्नाद्रमुक के ए.के. बोस के निधन से खाली हुई हैं। अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री बालकृष्ण रेड्डी की सीट होसुर को दो दशक पुराने एक दंगा मामले में उन्हें तीन साल की कड़ी सजा सुनाने के कारण खाली घोषित किया गया है। रेड्डी ने सजा के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख