ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोरी के शक में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या के बाद अब चेन्नई में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर हैं और चेन्नई मेट्रो के लिए काम करते थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक वीडियो फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट के धुले में साकरी तहसील के राइन पाड़ा गांव में 5 अनजान लोगों को संदिग्ध अवस्था में देख गांव वालों को शक हुआ कि ये बच्चा चोर हो सकते हैं। इसके बाद गांव वालों ने उन्हें पहले ईंट-पत्थर से मारा और फिर कमरे बंद कर बेरहमी से पीटा। कमरे में इतना मारा गया कि इसी जगह पर पांचों ने दम तोड़ दिया। धुले एसपी के मुताबिक मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख