नई दिल्ली. मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक नेता कमल हासन ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। राहुल गांधी और कमल हासन की इस मुलाकात के बाद राजनीति कयास लगने लगे हैं। इस पर कमल हासन ने बयान दिया है कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ तमिलनाडु की राजनीति और समस्याओं पर चर्चा की।
राहुल गांधी से मुलाकात से पहले कमल हासन दिल्ली में अपनी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम का रजिस्ट्रेशन कराने गए थे। कमल हासन ने यहा चुनाव आयोग के अधिकाकियो से मुलाकात की। चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद कमल हासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं औपचारिक भेंट के लिए यहां आया हूं। आयोग के अधिकारियों ने मुझसे कुछ सवाल किए थे। अब उन्हें कोई बड़ी आपत्तियां नहीं हैं। हासन ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनकी पार्टी का जल्द ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
बहरहाल, उनका कहना था कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उसकी कोई समय सीमा नहीं बताई।