ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु की जांच कर रहे आयोग ने उनकी आवाज की एक रिकार्डिंग मीडिया को उपलब्ध कराई है। इसमें उन्हें एक चिकित्सक से यह कहते सुना जा सकता है कि उनका रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) 140/80 उनके लिए सामान्य है।

8 जनवरी 2018 को डॉ शिवकुमार ने आयोग को बताया था कि उन्होंने 27 सितंबर 2016 की रात अपोलो अस्पताल में जयललिता की आवाज रिकॉर्ड की थी ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर ने जब जयललिता से कहा कि उनका रक्तचाप अधिक है और यह 140 दिख रहा है तब उन्होंने पूछा कि 140 बाय कितना है? इस पर डॉक्टर ने जवाब दिया, 140/80। तब जयललिता ने कहा, यह मेरे लिए ठीक है, सामान्य है। उनकी आवाज की ये रिकार्डिंग न्यायमूर्ति ए अरूमुगस्वामी जांच आयोग को शनिवार को उपलब्ध कराई गई।

 

आवाज की रिकार्डिंग डॉ केएस शिवकुमार ने की, जो उनके डॉक्टर थे। 1.07 मिनट के इस ऑडियो की शुरुआत में, जिसमें मॉनीटर की बीप की आवाजें हैं, वह खांस्ती हैं और कहती हैं कि वह एक ध्वनी को सुन सकती हैं (उनकी सांस लेने में कठिनाई को इंगित करने वाली) और यह सिनेमा घरों में प्रशंसकों द्वारा बनाई गई सीटी के समान है।

33 सेकंड के एक अन्य ऑडियो जो दूसरी रिकार्डिंग से संबंधित है में डॉ. शिवकुमार जयललिता को बतातें हैं कि वह उनकी जोर-जोर से सांस लेने की रिकार्डिंग कर रहे हैं। जयललिता द्वारा हरे रंग की स्याही से लिखा गया एक चार्ट भी उपलब्ध कराया गया जिसमें वह अपने स्वास्थ्य और भोजन के बारे में सतर्क नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि पांच दिसंबर 2016 को एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख