चैन्नई: तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की यूनिट स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत को लेकर आज अलग-अलग राजनीतिक दलों ने तमिलनाडु बंद बुलाया था। बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रही विपक्षी पार्टी डीएमके की नेता कनिमोझी और वीसीके पार्टी के नेता थीरूमभालभन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वहीं दूसरी तरफ तूतीकोरिन हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। याचिका में प्रदर्शन के दौरान पुलिस के फायरिंग की सीबीआई जांच की मांग की गई है।