चैन्न्ई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने बताया कि तूतीकोरिन में मंगलवार को पुलिस कार्रवाई में 9 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस हिंसा को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिये है। पलानीसामी ने प्रदर्शनकारियों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि लोग उस इलाके में निषेधाज्ञा आदेश का उल्लंघन कर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने एक बयान में बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ना सिर्फ पुलिसवालों पर पत्थर फेंके बल्कि कलेक्ट्रेट के बाहर खड़ी उनकी गाड़ियों को उन लोगों ने आग के हवाले भी कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के कार्यालय पर पत्थर फेंके। गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे पलानीसामी ने कहा- “प्रदर्शनकारियों की तरफ से लगातार की जा रही हिंसा के बाद पुलिस को लोगों के जानमाल की सुरक्षा के चलते यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस को हिंसा पर काबू पाना था।” घटना को लेकर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पलानीसामी ने कहा- मुझे इस बात को जानकार काफी दुख हुआ है कि इसमें नौ लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की सदस्यता में एक सदस्यीय आयोग के गठन का आदेश दिया गया है।