ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह

जंडियाला (पंजाब): शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि फिलहाल असम की जेल में बंद अमृतपाल सिंह खुद को “मुक्त” कराने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ रहा है और लोगों से पूछा कि क्या कट्टरपंथी उपदेशक उनका नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त है। ‘वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख 31 वर्षीय अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है।

अमृतपाल अपने नौ साथियों के साथ फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। यहां पार्टी उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए बादल ने लोगों से उस “साजिश” को समझने की अपील की, जिसके तहत अमृतपाल को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा रहा है।

उन्होंने लोगों से यह निर्धारित करने के लिए भी कहा कि क्या एक व्यक्ति जिसने एक साल पहले ‘सिखी सरूप' हासिल किया था, वह उनका नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त है। बादल ने कहा, “एक साल पहले ‘चोला' पहनने वाला और ‘अमृत' ग्रहण करने वाला व्यक्ति ‘पंथ' का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकता है?”

नई दिल्ली: पंजाब में 13 फरवरी से शुरू हुआ किसान आंदोलन 90 दिनों के बाद भी जारी है। हर दिन इस आंदोलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। आंदोलन के कारण अब तक करीब 111 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है, तो वहीं 69 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। पिछले एक महीने से यही स्थिति है। अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल सका है। रेलवे प्रशासन को ट्रेनों का रास्ता बदलने और उन्हें कैंसिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान यात्रियों को झेलना पड़ रही है। कई बार यात्री सफर के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने या रास्ता बदलने के कारण उनका सफर मुश्किल भरा होता जा रहा है।

16 अप्रैल से यही हालात जस के तस बने हुए हैं। उस समय किसानों ने शंभू बॉर्डर के करीब अंबाला में राजपुरा-अंबाला सेक्शन को ब्लॉक कर दिया था। इन विरोध प्रदर्शनों की वजह से रेलवे को अमृतसर, जम्मू-कटरा, पठानकोट, उधमपुर और फिरोजपुर को कनेक्ट करने वाली ट्रेनों का रास्ता बदलना पड़ा। इस वजह से लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों पर खासा असर पड़ा है। यात्रियों का यात्रा का समय एक से डेढ़ घंटे तक बढ़ गया है।

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी को बुधवार को जबरदस्त झटका लगा। पार्टी के इकलौते सांसद सुशील कुमार रिंकू भाजपा में शामिल हो गए हैं। रिंकू को पार्टी जालंधर से टिकट दे चुकी थी। उनके साथ ही जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल भी बीजेपी में शामिल हुए। इससे पहले शीतल अंगुराल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा में शामिल होने के बाद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि यह सच है कि मैंने जालंधर के लोगों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए क्योंकि मेरी पार्टी (आप) ने मेरा समर्थन नहीं किया। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित हूं।

दोनों नेताओं के भाजपा में जाने की अफवाहें काफी दिनों से चल रही थी। लेकिन तब सांसद रिकूं ने स्पष्ट किया था कि आम आदमी पार्टी के साथ हमेशा उनकी वफादारी रहेगी और वह कहीं नहीं जा रहे। इसी तरह अंगुराल ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा था कि ये सभी बातें निराधार हैं।

रिंकू पिछले साल जालंधर उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे। वह लोकसभा में आप के एकमात्र सांसद हैं।

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घोषणा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बीजेपी में संसदीय चुनाव के लिए फिर से गठबंधन करने संबंधी बातचीत की अटकलों के बीच की गई है। पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों के चुनाव के अंतिम चरण में, एक जून को होगा। जाखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीजेपी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है।'' बीजेपी ने लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले ‘फीडबैक' के बाद यह फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, ये फैसला पार्टी ने लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, पंजाब के किसानों की राय पर लिया है। पंजाब के व्यापारी, मजदूर, पंजाब का पिछड़ा वर्ग सभी के उज्जवल भविष्य के लिए ये फैसला लिया गया है।

जाखड़ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किए काम किसी से छिपे नहीं हैं।'' बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि पिछले 10 साल में किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख