ताज़ा खबरें
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव

नई दिल्ली: पंजाब में नवांशहर के चुहारपुर गांव में भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें कुछ तकनीकी खामी आ गई थी। अधिकरियों ने बताया कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। नवांशहर के उपायुक्त विनय बुबलानी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।   उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। भारतीय वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के समीप वायु सेना अड्डे से मिग-29 विमान प्रशिक्षण अभियान पर था।

उन्होंने बताया, 'विमान में तकनीकी खामी आ गई थी और पायलट विमान पर काबू नहीं पा सका। वह सुरक्षित बाहर निकल गया।' अधिकारी ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से पायलट को बचाया गया और दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब एक आग का गोला खेतों की ओर आते हुए देखा। यह जमीन से टकराया और एक तेज धमाका हुआ। जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

 मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग मिशन के तहत मिग 29 एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर पाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख