भोपाल: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर की एक बुजुर्ग महिला को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में अजाक्स पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत एक पुरुष और दो महिलाओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस के बाद अजाक्स थाने पर जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में महिला ने पुलिस को मारपीट का एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है।
पीड़िता ने बताया कि वह गांव में अकेली रहती है. पड़ोस में रहने वाली महिलाएं और पुरुष मुझे घर से बाहर घसीट लाए. उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और बांधकर मारपीट की। महिला का बेटा इंदौर में मजदूरी करता है। महिला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पड़ोसी गणेश शराब पीकर आया और जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां देने लगा। रोकने पर गणेश और उसकी पत्नि मालती और गणेश की मां संतोष तीनों मेरे घर आए। गणेश ने घसीटकर मेरे हाथ पीछे कर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद मालती और संतोष ने पिटाई की।
फरियादी द्वारा पुलिस को एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सुमनबाई के दोनों हाथ बंधे हुए हैं। पुलिस इस वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है।
एडिशनल एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अजाक्स थाने में दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया है। पुलिस पीड़ित महिला के हाथ बंधे हुए वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है।
महिला ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी गणेश उन्हें कई बार अपशब्द कह चुका है, वह अनुसूचित जाति की है और गणेश वह गांव में रहने नहीं देना चाहता है।